कोटद्वार, अक्टूबर 10 -- आत्मा योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से विकासखंड दुगड्डा में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में काश्तकारों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि काश्तकारों को योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर खेती करनी चाहिए। किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुखपाल शाह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में ब्लाक प्रभारी केहर सिंह ने काश्तकारों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि काश्तकारों के हितों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। अस्सी प्रतिशत सब्सिडी के साथ काश्तकारों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कहा कि जिन काश्तकारों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि नहीं पहुंची वह न्याय पंचायत प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आधार सीडिग, लैंड स...