संभल, अगस्त 31 -- एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें सभी को अबेकस प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला लगाई गई । स्कूल संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कि अबेकस गणित में प्रयुक्त एक प्राचीन उपकरण है। इसका उपयोग गिनती करने और जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसी गणितीय संक्रियाएँ करने के लिए किया जाता है। अबेकस पारंपरिक रूप से एक फ्रेम से बना होता है जिसमें तार या छड़ें लगी होती हैं। जिन पर चलने वाले मनके रखे जाते हैं। ये वर्कशॉप बच्चों के लिए गणितीय कौशल, एकाग्रता और पूरे मस्तिष्क के विकास पर ध्यान केंद्रित करती हैं। इसलिए स्कूल में अबेकस का वर्कशॉप की गई । बंदना, प्रतीक्षा, फराह द्वारा अबेकस प्रशिक्षण दिया गया। काजल, इशिता, प्रिया, रूपाली, अर्शी, सिल्की, सरिता, रूपाली, सोनल, सरिता आदि ने सहयोग किय...