बलिया, अप्रैल 30 -- बलिया। पुलिस लाइन में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा की देख-रेख में क्षमता वृद्धि कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 के धारा, परिणाम तथा दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से चर्चा किया। एएसपी ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 को अच्छे से लागू करने के लिए समस्त थाना के बाल संरक्षण अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर सभी थानों के बाल संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा पुलिसकर्मी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...