बदायूं, मई 6 -- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं तरंग स्कूल का म्यूजिक बदायूं के सहयोग से ग्रीष्मकालीन तबला वादन कार्यशाला का मंगलवार को आयोजन किया गया। शुभारंभ तरंग स्कूल में हुआ। प्रशिक्षक डॉ. मदन मोहनलाल ने तबले की बारिकियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने बताया कि किस लय में कौन सी ताल बजना चाहिए एवं बोलो का निकास कैसे होना चाहिए। 20 मई तक चलने वाली कार्यशाला में तबले के बारे में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। डॉ. मदन मोहनलाल का कहना है कि इस प्रशिक्षण से तबले के विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...