बागेश्वर, जनवरी 9 -- कोटपा एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन सभागार में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला की गई। इसमें पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोटपा अधिनियम के प्रावधानों, तंबाकू निषेध कानून के प्रभावी अनुपालन तथा धूम्रपान और तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बालाजी सेवा संस्थान, देहरादून की प्रतिनिधि ममता थापा एवं डॉ. सोनम गुप्ता ने कोटपा एक्ट 2003 को और अधिक प्रभावी रूप से लागू करने, नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। साथ ही पुलिस कर्मियों को तंबाकू व धूम्रपान से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी नुकसानों के प्रति जागरूक किया गया। निर्णय लिया कि आमजन को तंबाकू उत्पादों के सेवन से रोकने और इसके कुप...