बदायूं, जनवरी 3 -- बदायूं। आज बचाओ कल सुरक्षित करो शीर्षक पर अखिल भारतीय कानूनी साक्षरता एवं समुदायिक संरक्षण पहल के तहत विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। नगर पालिका में ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं से एलएडीसी ब्रह्मानंद गौतम, डिप्टी चीफ लीगल एलडीसी सत्यवीर सिंह, पैनल लॉअर संतोष कुमार सक्सेना व अन्य लोगों ने कार्यशाला में विचार रखे। पर्यावरण प्रदूषण एवं विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों से बचाव को उपाय में विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बाहरी श्रमिकों को जागरूक करने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के तहत जिला विधिक प्राधिकरण से परा विधिक स्वयंसेवक कमलेश कुमारी, कुलदीप शर्मा सहित शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...