आगरा, जुलाई 5 -- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शनिवार को एआरएम एवं एआरटीओ ने नई पुलिस लाइन के बने नवनिर्मित कार्यशाला के परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान कार्य शाला में अशोक, आम, नीम, पाखड़ के पौधे रोपे। एआरएम ओम प्रकाश ने कहा कि कार्यशाला में पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने को किया है। एआरटीओ आरपी मिश्र ने कहा कि लोगों को प्रकृति के महत्व को समझना चाहिए। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनुराधा, वरिष्ठ एकाउंटेंट गिरीश गुरु दयाल, सीनियर फोर मैन अशोक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...