प्रयागराज, मई 28 -- प्रयागराज। राजकीय अभिलेखागार उप्र की ओर से पहली बार पांडुलिपि और दुर्लभ अभिलेखों से प्रदेश के युवाओं को जोड़ने के लिए पहल की गई है। इसके लिए नौ जून से छह दिवसीय अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन लखनऊ और प्रयागराज में किया जाएगा। प्रयागराज स्थित क्षेत्रीय अभिलेखागार के लिए ऑनलाइन 325 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। अभिलेखागार के प्राविधिक सहायक राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि अभिलेखागार में पचास हजार से अधिक दुर्लभ अभिलेख संरक्षित रखे गए हैं। कार्यशाला के दौरान प्रत्येक दिन दो सत्रों में युवाओं को इन अभिलेखों के इतिहास और उसकी महत्ता की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...