लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर पालिका कर्मचारियों और सभासदों के बीच वैश्य धर्मशाला में कार्यशाला हुई। कार्यशाला का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता व एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में गाजियाबाद के एनजीओ जन मानव कल्याण समिति से पहुंचे स्वच्छता मार्गदर्शक आर्यन शर्मा द्वारा स्वच्छता प्रबंधन विषय पर प्रस्तुतिकरण देते हुए सभी सफाई कर्मचारियों और सभासदों को कचरे के स्रोत पृथक्कीकरण से लेकर समुचित निपटान तक के विभिन्न जानकारियों को विस्तार से समझाया। इस दौरान आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के विषयगत तैयारियों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में सभी पालिका कर्मचारी और सभासद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...