वाराणसी, जुलाई 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार की तस्वीर लगे व्हाट्सऐप नंबर से कर्मचारियों और शिक्षकों को संदेश भेजे जा रहे हैं। वियतनाम के कंट्री कोड ( 84) के नंबर से आ रहे संदेशों को लेकर बीएचयू ने सभी को आगाह किया है। संदेश अलग-अलग मोबाइल नंबर से आ रहे हैं। मगर इनमें कंट्री कोड वियतनाम का है। इन नंबरों के प्रोफाइल में बीएचयू के रेक्टर और कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार की तस्वीर लगी है। साथ ही उनका नाम भी लिखा हुआ है। व्हाट्सऐप संदेश मिलने पर कई कर्मचारियों और शिक्षकों ने बीएचयू प्रशासन को इसकी सूचना दी। बीएचयू प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों और शिक्षकों को संदेश भेजकर ऐसे संदेशों से सावधान रहने और किसी लिंक पर क्लिक न करने के लिए आगाह किया गया है। आशंका जताई गई है कि साइबर ठगी के लिए इस तरह...