महाराजगंज, जुलाई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विकास कार्यों को लेकर सदर ब्लाक सभागार में बैठक हुई। बीडीओ कृष्णकांत शुक्ल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य है। इसके लिए हर विभाग कार्य योजना बनाकर विकास कार्य करें। इसमें किसी तरह ही मनमानी या लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने आकांक्षात्मक ब्लाक के सभी इंडिकेटरों की जानकारी देने के साथ ही विभागों को उसी के अनुरूप विकास कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में डिप्टी सीएमओ सीएचसी अधीक्षक डॉ. केपी सिंह और बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह के अलावा कृषि, शिक्षा, बाल विकास परियोजना के अधिकारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...