देहरादून, दिसम्बर 2 -- देहरादून। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने मंगलवार को समस्त अनुभागों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने डॉग लाइसेंस बनवाने को लेकर लोगों को जागरूक करने, आवारा कुत्तों और बंदरों के काटने से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित रूटों पर सफाई वाहन संचालित करवाना सुनिश्चित करें। स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत का काम तय समय पर पूरा करवाने कहा। उन्होंने कहा कि लंबित और शेष बचे प्रस्तावों पर कार्य करने को प्राथमिकता दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...