अल्मोड़ा, नवम्बर 22 -- अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी की ओर से कार्ययोजना तैयार करने के लिए प्रस्तुतीकरण किया गया। सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अपने विभाग से संबंधित मुख्य सूचकांक को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्य कृषि अधिकारी को रेखीय विभागों से प्राप्त कार्ययोजना को संकलित कर प्रेषित करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...