फतेहपुर, नवम्बर 16 -- फतेहपुर। शहर के शादीपुर निवासी करन चौधरी ने उप्र पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष को पत्र भेजकर कार्यकारी सहायक को पदमुक्त न किए जाने की शिकायत की है। बताया कि करीब दस साल से एसई कार्यालय में तैनात कार्यकारी सहायक का स्थानांतरण गत एक साल की अवधि बीत जाने के बावजूद पद मुक्त नहीं किया जा रहा है। जबकि उक्त की नियमानुसार तैनाती अवधि पूरी हो चुकी है। आरोप लगाया कि उनके द्वारा कार्यालय में टेण्डर बाबू का भी काम देखा जा रहा है। मांग करते हुए कहा कि उक्त को पद मुक्त करते हुए नवीन तैनाती की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...