गढ़वा, अप्रैल 25 -- डंडई। कंप्यूटर ऑपरेटर रमाशंकर ठाकुर को बीडीओ देवलाल करमाली ने शुक्रवार को कार्य मुक्त कर दिया। रमाशंकर कई वर्षों से बिना पद सृजन के आवास योजना के कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रहा था। उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर की गई कार्रवाई के बाद बीडीओ ने उस बाबत एक पत्र भी जारी किया है। उन्होंने ऑपरेटर को प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना के साथ-साथ अन्य कार्यों की जवाबदेही से हटा दिया है। प्रभार प्रखंड आवास समन्वयक अभिषेक कुमार को दिया है। बीडीओ ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। डीसी का पत्र मिलते ही उसे कार्यमुक्त कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...