प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। प्रदेश के नगर निकायों में स्थानांतरण के बाद पुराने कार्यस्थलों पर डटे इंजीनियर और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने को लेकर शासन गंभीर हुआ है। शासन की ओर से जिलाधिकारी और नगर आयुक्तों को पत्र जारी किया गया है। पत्र में साफ लिखा है कि स्थानांतरित इंजीनियर और कर्मचारियों को कार्यमुक्त करें या कार्रवाई होगी। पत्र में स्थानांतरित किए गए इंजीनियर और कर्मचारियों को कार्यमुक्त नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी की ओर से जारी पत्र के साथ निकायों के उन इंजीनियर और कर्मचारियों का नाम भी दिया गया है, जिनका पिछले दिनों तबादाल किया गया, लेकिन कार्यमुक्त नहीं होने की वजह से नवीन तैनाती स्थल पर नहीं गए। नगर निगम के एक अधिशासी अभियंता और चार अ...