रिषिकेष, जून 21 -- नगर निगम में कार्यभार संभालते हुए शनिवार को नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल एक्शन में दिखे। उन्होंने निगम के अलग-अलग अुनभागों का निरीक्षण कर कर्मचारियों से बातचीत की। उन्हें अनुभाग में जरूरी कार्यों के लिए पहुंचने वाले स्थानीय नागरिकों से संयमित व्यवहार के निर्देश दिए। अधीनस्थल अधिकारियों और पर्यावरण मित्रों स्वच्छता को बेहतर रखने के लिए भी निर्देशित किया। शनिवार को उन्होंने सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत और चंद्रकांत भट्ट और अन्य अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बैठक भी की। यात्रा व्यवस्थाओं के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया कि उनकी प्राथमिकता में ऋषिकेश को देश में स्वच्छता की रैंकिंग में पहले पायदान पर डाला है। निगम से जुड़ी सुविधाओं को स...