गंगापार, जुलाई 3 -- गुरुवार को नवागत बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने जसरा खंड विकास कार्यालय का कार्यभार ग्रहण किया। 10 बजे सुबह ब्लाक कार्यालय पहुंचकर बीडीओ सुनील सिंह ने सबसे पहले विकास खंड प्रांगण में नव निर्मित भगवान श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा। पूर्व खंड विकास अधिकारी अनीस अहमद का स्थानांतरण विकास खंड कार्यालय चाका में हो गया है। कार्यभार संभालने के बाद बीडीओ सुनील सिंह ने जसरा ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों का दौरा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...