बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सेवा स्थायीकरण व वेतनमान के मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। दस सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार व शनिवार को काम ठप कर सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं। इससे आरटीपीएस काउंटरों पर काम ठप हो गया है। आरटीपीएस काउंटर बंद रहने से जाति, आवास समेत अन्य प्रमाणपत्रों का बनना बंद हो गया है। संघ के जिला सचिव सूरज कुमार ने कहा कि सूबे में 700 कार्यपालक सहायक सेवारत हैं। सरकार से मांग की है कि अन्य संविदा कर्मियों की तरह हमारी मांगों भी पूरी की जाएं। हमारी सेवाओं के फलस्वरूप ही 2020 में बिहार सरकार को डिजिटल इंडिया अवार्ड व नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। मांगें पूरी नहीं की गयीं तो 6 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...