मोतिहारी, सितम्बर 7 -- मोतिहारी। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक सहायकों ने राज्यकर्मी का दर्जा देने, पूर्ण वेतमान देने व सातवें वेतन आयोग के अनुरुप लेवल 4-6 का मानदेय निर्धारित करते हुए मानदेय देने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर संघ बाध्य होकर बिहार के सभी कार्यपालक सहायक कार्य बाधित करेंगे। साथ ही पटना में एकत्रित होकर आमरण-अनशन करेंगे। मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार, मृत्युंजय पांडेय, प्रकाश कुमार तिवारी सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...