दरभंगा, सितम्बर 8 -- दरभंगा। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के कार्यपालक सहायकों ने सेवा स्थायीकरण एवं वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर रविवार को धरना-प्रदर्शन किया। लहेरियासराय धरना स्थल पर संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कार्यपालक सहायक सरकार के सभी कार्यों को सफलतापूर्वक करते हैं। इसके बावजूद हम लोगों की मांग सरकार पूरी नहीं कर रही है। कार्यपालक सहायकों का सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान दिया जाए। सातवें वेतन की अनुशंसा के अनुरूप लेवल चार से छह में रखा जाए। योग्यता मैट्रिक से इंटर किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी सभी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर महासंघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष योगेन्द्र राम, जिला...