बेगुसराय, सितम्बर 16 -- नावकोठी। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में स्थानांतरित कर्मियों की विदाई तथा नवपदास्थापित कार्यपालक सहायकों के अभिनन्दन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि सेवाकाल में स्थानांतरण व पदस्थापन शाश्वत नियम है। स्थांतरित कर्मी गुड्डू कुमार, चंद्रमाला कुमारी, रंधीर कुमार वर्मा के कार्यकाल की सराहना की। उन्हें पुष्प गुच्छ, डायरी, लेखनी आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर बीपीआरओ निधि प्रिया, प्रखंड नाजिर मो. मुर्तजा अंसारी, प्रधान सहायक पिंटू कुमार, प्रियांशु, सुबोध कुमार, सोनू, मीना कुमारी, प्रतिभा, विपिन कुमार झा, सुरेश ठाकुर,अभिमन्यु कुमार, अमरजीत कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...