कटिहार, सितम्बर 7 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के आह्वान पर विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक सात सितम्बर को अपनी मांगों को लेकर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे l संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मांगों को लेकर 20 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा था l बिहार प्रशानिक सुधार मिशन द्वारा मांगों पर सकरात्मक पहल होने पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया l लेकिन 10 दिन बाद भी मांग पूरी नहीं की गयी l मांग पूरा नहीं होने पर फिर से आंदोलन का निर्णय लिया गया l प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 10 सितम्बर के बाद किसी भी कार्य दिवस पर सभी कार्यपालक सहायक सामुहिक अवकाश पर रहेंगे l इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...