दरभंगा, जुलाई 26 -- लहेरियासराय। दरभंगा प्रमंडल के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार रवि ने अपने कार्यालय कक्ष में अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज व सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने कहा है कि गत 17 जुलाई को वे अपने कार्यालय कक्ष में सरकारी काम निपटा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाबू साहब कॉलोनी के रहने वाले संवेदक प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह व लहेरियासराय थाना क्षेत्र के राय साहब पोखर के रहने वाले अश्विनी कुमार झा कार्यालय कक्ष में आए। उसके बाद वे लोग काम देने का दवाब बनाने लगे। इनकार करने पर दोनों आरोपितों ने अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज की। साथ ही जान से भी मारने की धमकी दी। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। साथ ही ...