दरभंगा, जुलाई 6 -- बेनीपुर। पेयजल संकट से त्रस्त बेनीपुर प्रखंड में शुद्ध पानी के लिए मचे हाहाकार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गंभीरता से लिया। विधायक ने विभागीय मंत्री नीरज कुमार बबलू व प्रधान सचिव पंकज कुमार पाल को जल संकट का स्थानीय अधिकारियों द्वारा निदान नहीं करने की शिकायत की। सूत्रों के मुताबिक गत पांच जुलाई को प्रधान सचिव कार्यालय में हुई समीक्षात्मक बैठक में विधायक का शिकायत सत्य पाने पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता आदित्य शंकर, अवर प्रमंडल बेनीपुर के सहायक अभियंता धर्मपाल बैठा व कनीय अभियंता राजेश कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा प्रधान सचिव पंकज कुमार पाल ने नई टीम गठित कर एक सप्ताह में नल-जल योजना को चालू करने का आदेश दिया। तीन अभियंताओं के निलंबन की पुष्टि विधायक प्रो. चौधरी ने की है। विधायक ने बताया कि ...