सहारनपुर, जनवरी 14 -- जल जीवन मिशन परियोजना के तहत गांवों में स्वच्छ जलापूर्ति को सड़कें तोड़ कर बिछाई गई पाइपलाइन के बाद कार्यदायी संस्था द्वारा सड़कों की मरम्मत न किए जाने पर अब जल निगम हरकत में आ गया है। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जल निगम ने सूभरी मेहराब में कार्यदायी संस्था पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। बता दें कि जल जीवन मिशन परियोजना के तहत स्वच्छ जलापूर्ति को गांवों में टंकियों का निर्माण कराया गया था। कार्यदायी संस्थाएं दो वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं कर सकी, जिस कारण पाइपलाइन बिछाने को तोड़ी गई सड़कें जस की तस पड़ी रही। जिसका खामियाजा बरसात में ग्रामीणों को कीचड से भरे रास्ते से गुजरकर भुगतना पड़ा। कई ग्राम प्रधानों ने इसकी शिकायत उच्च स्तर तक की। जिलाधिकारी ने जल निगम...