हल्द्वानी, दिसम्बर 10 -- हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे से सर्किट हाउस काठगोदाम में मंडलभर की कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा होगी। अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि 10 करोड़ से अधिक की लागत के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों को सारी सूचनाओं के साथ बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...