कोटद्वार, दिसम्बर 3 -- तहसील कोटद्वार के सनेह में बर्ड फेस्टिवल के प्रस्तावित आयोजन को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार देर शाम को कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन एवं पर्यटन विभाग को फेस्टिवल को प्रभावी व आकर्षक बनाते हुए विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। मौके पर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल की व्यापक योजना बनाने सहित बर्ड वॉक एवं प्रकृति भ्रमण हेतु उपयुक्त मार्ग चिह्नित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्येक स्थल पर स्थानीय पक्षियों की प्रजातियों का विवरण प्रदर्शित किए जाने के भी निर्देश दिए, ताकि आगंतुकों को क्षेत्र की जैव विविधता की जानकारी सरलता से मिल सके। कहा कि फेस्टिवल के दौरान बर्ड फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन करते हुए उत्कृष्ट फोटो...