गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामासरे कुशवाहा और जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने मुहम्मदाबाद में आयोजित पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम को अनुमति मिलने के बाद भी रोके जाने पर भाजपा पर आरोप लगाया। कहा कि मुहम्मदाबाद विधानसभा के सलेमपुर हाटा में पीडीए जनपंचायत आयोजित थी लेकिन प्रशासन की ओर से इस अनुमति को भाजपा नेताओं के दबाव में निरस्त कर दिया गया। भाजपा नेताओं के दबाव में प्रशासन का यह कृत्य अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और घोर निंदनीय है। राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही रवैए के चलते अभिव्यक्ति की आजादी भी खतरे में है। भाजपा सरकार का यह रवैया ब्रिटानी हुकूमत को भी शर्मिंदा करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अपना विरोध नहीं बर्दाश्त कर पा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...