हल्द्वानी, अगस्त 6 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें गत वर्ष स्वीकृत बजट एवं उपभोग की स्थिति की समीक्षा के साथ ही वर्ष 202-/26 में वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में प्रस्तावित अन्य गतिविधियों, प्रशिक्षण व कार्यशालाओं के विषय में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। सीडीओ ने सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु सार्थक प्रयास व उत्कृष्ट व नवाचारी प्रयोग करने वाले विद्यालय को अन्य विद्यालयों में भी क्रियान्वित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा, हर्ष बहादुर चंद, सुरेश चंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...