सीवान, मई 24 -- सिसवन, एक संवाददाता । जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर का आगमन शुक्रवार को चैनपुर में हुआ। आगमन होते ही काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया और जय जनसुराज और जय जय बिहार का नारा लगाते हुए उनका भव्य स्वागत किया। प्रशांत किशोर सिसवन की सीमा में पहुंचते ही सर्वप्रथम बाबा महेंद्रनाथ मेंहदार मंदिर में पहुंचे। वहां बाबा महेन्द्रनाथ को नमन करते हुए सिसवन के लिए प्रस्थान किया। सिसवन में महाराणा प्रताप को माल्यार्पण कर अंबेडकर चौक चैनपुर पहुंचे। जहां चौक पर बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के लगे प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वहीं से अपने कार्यकर्ताओं को अभिवादन करते हुए गाड़ी में बैठे सीवान निकल गए। हलांकि इसके पश्चात छितौली गांव निवासी सत्येंद्र यादव के दरवाजे पर पहुंच जहा कार्यकर्ताओं उन्हे तराजू पर बैठ...