नोएडा, नवम्बर 17 -- नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय स्तर के अंतःविषयक नवाचार कार्यक्रम टिंकरबाक्स 2025 का आयोजन किया गया। इसमें 85 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डिप्टी डीन डॉ. केएम सोनी और एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियिरिंग एंड टेक्नोलॉजी की प्रो. दिव्या असीजा ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। यह कार्यक्रम प्रौद्योगिकी पर केंद्रित था। इसे तीन विषयों सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रिकल और बायोटेक में हर विषय में 10 टीमों को पंजीकृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...