गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा के न्यू अजंता पार्क स्थित आदर्श बाल भारती स्कूल में बुधवार को डेवलपिंग स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने कार्यक्रम किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एके झा ने बताया कि 100 से अधिक स्कूलों से आए 300 शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव और पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल ने प्रतीक चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इन शिक्षकों ने समाज में उत्कृष्ट योगदान दिया है। योगेश भाटी, देवेंद्र चौधरी, अरविंद कुमार सिंह, विनीत कुमार शर्मा, गजेंद्र सिंह नागर, लकी तोमर, रचित तोमर, कुलदीप जोशी व कृपा शंकर ठाकुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...