सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर संस्था कार्यालय पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और संस्था गीत से हुआ। मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने वरिष्ठ नागरिकों को समाज की धरोहर बताते हुए अनुभवों के सदुपयोग और वृद्धाश्रम संस्कृति को हतोत्साहित करने की बात कही। कार्यक्रम में मेरे सुर-मेरे गीत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और नए सदस्यों को सम्मानित किया गया। ब्रह्मकुमारी आश्रम से बीके सौरभ लूथरा ने चिंतामुक्त जीवन का संदेश दिया। इस दौरान सीएम एंडले, सुरेंद्र शर्मा, अनिल तलूजा, आरके जैन, हरीश आहूजा, डॉ एसके अग्रवाल, प्रेमनाथ छोकरा, यशपाल मलिक, पंकज कुमार, सुभाष चंद, अनुपमा महाजन, पूजा मलिक, ऊषा शर्मा, हरप्रीत सिंह, ओपी वाधवा आदि रहे।

हिंदी हिन्द...