सीतामढ़ी, मई 8 -- पुपरी। नगर परिषद जनकपुररोड के वार्ड तीन में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड के लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा। खासतौर से लोगों ने नलजल, नाला, सड़क, सामुदायिक भवन का निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन, दाखिल खारिज आदि विषयों को उठाया। लोगों की समस्या को ऑनलाइन सूचीबद्ध किया गया। इस मौके पर नगर ईओ केशव गोयल, एस ए ओ मुन्ना निषाद, स्वछता पदाधिकारी दीपक कुमार ने बिहार सरकार के नगर आवास एवं विकास विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड पार्षद मो जावेद, नगर कर्मी सूरज कुमार, पप्पू पासवान आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...