छपरा, सितम्बर 27 -- लहलादपुर। लहलादपुर प्रखंड के भटवलिया गाँव निवासी अभिषेक भोजपुरिया ने पटना में आयोजित 'उन्मेषः अभिव्यक्त का उत्सव' में भोजपुरी कवि के रूप में कविता पाठ किया। आयोजन साहित्य अकादमी दिल्ली और बिहार सरकार ने मिलकर किया था। अभिषेक भोजपुरिया ने बताया कि उन्होंने 'बहुभाषी कवि सम्मिलन' सत्र में कविता पाठ किया, जिसकी अध्यक्षता जाने-माने हिंदी कवि लक्ष्मी शंकर वाजपेयी ने की। छठ घाट का शिलान्यास पूजा अर्चना के साथ किया मकेर । कस्वा मकेर टोले अंजनी स्थित तालाब पर शनिवार को छठ घाट निर्माण हेतु पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया गया। छठ घाट मुखिया फंड से पन्द्रह लाख की लागत से‌ बनवाया जायेगा। मुखिया प्रतिनिधि संजीत राय ने बताया कि उक्त छठ घाट पर अंजनी,टोले कप शहर, अंजनी उतरी टोला,अंजनी बजार सहित आधा दर्जन गांवों के लोग आस्था के महान प...