लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। रोटरी क्लब मुस्कान और रोटरेक्ट क्लब गोला यूथ द्वारा कस्तूरबा प्राथमिक मूकबधिर विद्यालय में संयुक्त रूप से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ केक काटकर खुशियां साझा कीं। क्लब के पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर उन्हें प्रोत्साहित किया। बच्चों की मुस्कान और उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में रोटरी क्लब मुस्कान के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता रामजी, सचिव अनुराधा पुरवार, कोषाध्यक्ष संदीप मित्तल, तथा रोटरेक्ट क्लब गोला यूथ के अध्यक्ष, सर्वेंद्र अनुराग, सचिव आनंद अर्कवंशी, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, मीनाक्षी अग्रवाल, अतुल राजपूत आदि तमाम लोग मौजूद रहे। विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों ने क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार प्रकट किय...