समस्तीपुर, मार्च 1 -- समस्तीपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, मुक्तापुर, समस्तीपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति जागरूकता और रुचि पैदा करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रिंसिपल जीएन झा के भाषण से हुई। जिसमें उन्होंने वैज्ञानिक उन्नति और इसके समाज पर प्रभाव के महत्व को बताया। साथ ही उन्होंने छात्रों को विज्ञान के प्रति उत्साह और नये-नये प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में वर्ग छठी से नौंवीं तक के छात्रों तेजस्वी, स्तुति, मो. अबुज़र, फैजान, जानवी, अबू हरीश, अभिजीत, हंशिका, बाज़्घा, यशराज अभिनव, आर्यन गौतम, अनुभव, फ़राज़, उक़बा समीन, खुशनासिबा, नूर सबा, वंशिका, प्रणव आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विज्ञान से जुड़ी वि...