बहराइच, नवम्बर 7 -- बहराइच, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा महिला पीजी कॉलेज में एक दिवसीय युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम विजन विकसित भारत-2047 रही है। पेंटिंग, कहानी लेखन, कविता लेखन, डिक्लेमेशन, समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, व साइंस मेला इनोवेशन ट्रैक का आयोजन किया गया। विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने शुभारम्भ किया। मुख्य विकास अधिकारी श्री मुकेश चंद्र बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। श्रद्धा पांडे, केडीसी के चित्रकला की सविता वर्मा, तस्मीन फातिमा जैदी, आकांक्षा पटेल, रीता शुक्ला सुधा सिंह आदि मौजूद रहे। विजेता प्रतिभागियों में पेंटिंग प्रथम रोली चौरसिया, द्वितीय खुशी गुप्ता, तृतीय स्थान पर महक वाल्मीकि व मो अमन संयुक्त रूप में रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...