पौड़ी, जून 4 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा जिला जज न्यायालय परिसर पौड़ी के सभागार कक्ष में पैनल अधिवक्ताओं और पीएलवी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई कानूनी जानकारियां दी गई। जिला जज न्यायालय परिसर में आयोजित बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन अकरम अली ने कार्यक्रम में नालसा (बच्चों के लिए अनुकूल कानूनी सेवाएं), योजना 2024, नालसा (मानसिक रूप से ग्रस्त बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं), योजना 2024, नालसा (आपदा पीड़ितों को कानूनी सेवाएं) योजना 2010, मादक पदार्थों का दुरुपयोग और अवैध तस्करी, सुरक्षित दवाएं सुरक्षित जीवन, आवाज उठाओ पौश अधिनियम पर सभी पैनल अधिवक्ताओं और पीएलवी को जानकारियां दी। इस मौके पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कमल प्रसाद बमर...