दरभंगा, जून 18 -- लहेरियासराय। शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से बहादुरपुर सीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं, आशा फैसिलिटेटर और एएनएम को डायरिया प्रबंधन के टिप्स दिए गए। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से 227 आशा कार्यकर्ताओं, 11 आशा फैसिलिटेटर और 57 एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डायरिया की शीघ्र पहचान, बचाव, नियंत्रण और डायरिया में ओआरएस घोल और जिंक की महत्ता के बारे में प्रशिक्षित किया गया। जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक चलने वाले डायरिया रोको अभियान की गतिविधियों के बारे में भी सभी से चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखिरी दिन मंगलवार को सिविल सर्जन...