मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिला प्रशासन की निगरानी में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता नजर आया है। मंगलवार को वार्ड 13, 27 और 29 के चयनित स्थलों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन स्थान चयन में मनमानी के आरोपों ने कार्यक्रम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वार्ड 13 में कर्पूरी भवन और काली मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां महज 10 से 15 लोग ही पहुंच पाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका निरंजन कुमार ने की, जबकि कोऑर्डिनेशन का जिम्मा कर संग्रहकर्ता राम केवल पासवान को दिया गया था। विशेष आमंत्रित के रूप में वार्ड पार्षद सुषमा कुमारी को बुलाया गया था, लेकिन वह किसी भी स्थल पर नहीं पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिन मोह...