आरा, अगस्त 11 -- आरा। सदर अस्पताल परिसर में रविवार को सौ बेड के मातृ-शिशु अस्पताल के उद्घाटन कार्यमक्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष समेत अन्य को नहीं बुलाये जाने पर रोष व्यक्त किया गया। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह पूर्व एसीएमओ डॉ केएन सिन्हा ने बताया कि खेद के साथ कहना है कि कार्यक्रम की जानकारी पार्टी स्तर व स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय से व्यक्तिगत स्तर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। इसे लेकर स्थानीय चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्यों व सभी प्रखंड के मंडल अध्यक्षों में काफी क्षोभ है। आगे चिकित्सा मंच के कार्यक्रमों में आकर स्वास्थ्य मंत्री को इसकी भरपाई करनी चाहिए, ताकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हो और सभी हर कार्यक्रम में मदद कर पार्टी की छवि को ...