मधुबनी, अप्रैल 16 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। किसान भवन खजौली के सभागार मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिथिला के धरती पर संभावित आगमन को लेकर विधान सभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व भाजपा अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने किया। जबकी मंच संचालन रामचंद्र मिश्रा ने की। जिसमें कार्यक्रम की सफलता पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में एमएलसी धनश्याम ठाकुर शामिल हुए। उन्होनें भी कार्यक्रम सें संबंधित बिन्दुओं पर अपना विचार रखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पीएम के आगमन व आयोजित कार्यक्रम स्थल झंझारपुर के एनएच के समीप स्थित विदेश्वर स्थान पहुंचने की अपील की। मौके पर जिला महामंत्री सरोज कुमार सिंह किसान मोर्चा अध्यक्ष रणधीर खन्ना, युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक कुशवाहा भाजप...