मुरादाबाद, जून 3 -- आदि भवानी पीतांबरा मां बगलामुखी देवी श्री परिवार महायज्ञ समिति ट्रस्ट ने 19 से 22 मई तक मनाए गए मां बगलामुखी जन्मोत्सव की समीक्षा की। जिगर कालोनी में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था की सराहना करते हुए अगले वर्ष और बेहतर मनाने के लिए सुझाव दिये। अध्यक्षता कर रहे सिद्धपीठ गुरु/ ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र पाल गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए आने वाले सुझावों पर गंभीरता से मंथन करने का भरोसा दिलाया। बैठक में ट्रस्ट के वर्ष में होने वाले अन्य कार्यक्रमों की योजनाओं पर चर्चा हुई और ट्रस्ट को विस्तारित करने पर भी जोर दिया गया। अमित सरीन, संजय सिंघल, राहिल गुलाटी, प्रशांत रस्तोगी, लक्ष्मी गुप्ता, मुनेंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र अग्रवाल, रचित अग्रवाल, अभिजीत, उमेश ने विचार व्यक्त किये।

हिंदी ह...