मधेपुरा, नवम्बर 15 -- मधेपुरा। शहर के जयपालपट्टी वार्ड 14 रेखा सेवा सदन परिसर में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रवीना कुमारी की अध्यक्षता में छोटे बच्चों ने केक काटकर बाल दिवस मनाया। मौके पर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने बच्चों के बीच कॉपी, कलम और चॉकलेट देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं। रवीना कुमारी ने कहा कि आज के बच्चे ही राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे। मौके पर अनीषा भारती, दिवाकर कुमार, सान्वी, हर्ष, मिष्ठी, कृष्णा, सुप्रिया, टुकटुक, लाडो, आयुष, सुमन, नंदनी, आरती, मनीषा, आकाश, आकांक्षा, राधिका, मीनाक्षी, राधिका, खुशी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...