कोटद्वार, मार्च 6 -- अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासंगठन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाराज अग्रसेन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महासंगठन के अध्यक्ष राम प्रसाद जिंदल ने बताया कि कार्यक्रम नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में शाम चार बजे से शुरू होगा। बताया कि कार्यक्रम में राधाकृष्ण की फूलों की होली व बच्चों के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। कार्यक्रम में महापौर शैलेंद्र सिंह रावत व रूड़की की महापौर अनीता अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...