बांदा, दिसम्बर 1 -- बांदा। पुलिस लाइन मैदान में रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच यातायात माह का समापन हुआ। छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों का दिल जीता। इस दौरान जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद व डीआईजी राजेश एस ने यातायात माह में जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, छात्राओं व अन्य लोगों को सम्मानित किया। यातायात माह समापन के मौके पर पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित समारोह में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि यातायात व्यवस्था में काफी बदलाव हुआ है। लोगों की जारूकता भी बढ़ी है। यातायात माह में सड़क सुरक्षा समिति सहित अन्य विभागों ने बेहतर कार्य किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों हुए। छात्राओं ने स्वागत गीत, व देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का दिल जीता। डीआईजी ...