फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 18 -- फर्रुखाबाद। विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत चांदपुर का नवीन पंचायत का गठन हुआ था। जोकि पहले ग्राम पंचायत भंगौरा में लगता था। जिसको काटकर ग्राम चांदपुर को नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया था। 2021 के ग्राम पंचायत के चुनाव को बबीता सिंह ने जीतकर प्रधान पद हासिल किया था। और लगातार वह ग्राम पंचायत अध्यक्ष के रूप में काम कर रही थी। वही शासनादेश के अनुसार सभी ग्राम पंचायत में पंचायत सहायकों का गठन हुआ। उनको नियुक्तियां भी मिल गई। लेकिन नवीन ग्राम पंचायत चांदपुर में पंचायत सहायक तो मिला। अभी तक ग्राम पंचायत सहायक को बैठने के लिए पंचायत भवन उपलब्ध नहीं कराया गया। शासनादेश के मुताबिक लगातार अधिकारी प्रयासरत थे। कि सभी ग्राम पंचायत में पंचायत सहायकों का बैठने के लिए पंचायत भवन उपलब्ध कराया जाए। जिससे कि ग्रामीणों को ब...