पौड़ी, सितम्बर 6 -- जिला पंचायत सदस्यों की पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने सभी क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य किए जाने पर जोर दिया। सदस्यों ने कहा कि पौड़ी जिला पंचायत के इस कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। शनिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर विकास कार्य किए जाएंगे। कहा कि सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं की जाएगी। सभी क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर जिला पंचायत के इस कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल बनाने पर काम किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने इन दिनों आपदा से क्षतिग्रस...